BHU: अपने सांसद मोदीजी से मिलने दिल्‍ली आए छात्र पहले ‘डिटेन’, फिर जबरन बनारस ‘डिपोर्ट’!

अपने सांसद नरेंद्र मोदी से मिलकर अपना कष्‍ट सुनाने दिल्‍ली आए बीएचयू के छात्रों को दिल्‍ली पुलिस जबरन उठाकर बनारस भेज रही है। बीएचयू के कुछ छात्र जो एक दिन पहले जंतर-मंतर पर कैंडिल मार्च में पहुंचे थे, वे गुरुवार की शाम मानव संसाधन विकास मंत्रालय और प्रधानमंत्री आवास की ओर अपना ज्ञापन लेकर गए थे। उन्‍हें रास्‍ते में ही दिल्‍ली पुलिस ने उठा लिया और चाणक्‍यपुरी थाने में बंद कर दिया।

थाने में कुछ एक्टिविस्‍ट छात्रों से मिलने पहुंचे जहां छात्रा मिनेशी मिश्रा का यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया।

BHU students detained in Delhi

कुछ घंटे थाने में रखने के बाद दिल्‍ली पुलिस सभी छात्रों को लेकर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंच चुकी है। पुलिस का कहना है कि ये छात्र दिल्‍ली में नहीं रह सकते। फोन पर बीएचयू के छात्र रामायण ने बताया, ”हम लोगों में से कुछ के मड़ुवाडीह एक्‍सप्रेस के टिकट हैं लेकिन कुछ लोगों के नहीं हैं। पता नहीं हम कैसे जाएंगे।”

 

First Published on:
Exit mobile version