भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स में निधन

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली में एम्स में आज दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. जेटली 9 अगस्त से ही एम्स में भर्ती थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण एम्स में भर्ती किया गया था.

एम्स की प्रवक्ता आरती विज ने मीडिया के लिए जारी प्रेस रिलीज में बताया है कि जेटली ने शनिवार को दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली.

अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र नेता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले जेटली सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी थे. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले जेटली स्वास्थ्य कारणों से मोदी-2 सरकार में शामिल नहीं हुए थे. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे थे. उनकी गिनती देश के बेहतरीन वकीलों के तौर पर होती रही.

इस साल मई में जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि स्वास्थ्य कारणों से वो नई सरकार में कोई ज़िम्मेदारी नहीं चाहते हैं. उन्होंने लिखा था कि बीते 18 महीनों से उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हैं जिसके कारण वह कोई पद नहीं लेना चाहते हैं.

 

First Published on:
Exit mobile version