नागरिकता संशोधन कानून के देशव्यापी विरोध के मद्देनज़र सत्तारूढ़ बीजेपी का युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा बांग्ला के बीते दिनों के मशहूर फ़िल्मकार दिवंगत ऋत्विक घटक की फिल्मों के सहारे सीएए के पक्ष में प्रचार कर रहा है। ऋत्विक घटक के परिवार के लोगों ने इस पर कठोर आपत्ति जाहिर की है.
Why does the BJP do things like this and alienate an entire state? Ritwik Ghatak was one of India’s greatest film makers, a man of immaculate repute. How can you misuse, misconstrue and manipulate his work for propaganda? pic.twitter.com/qSUHeLYcDR
— Pritish Nandy (@PritishNandy) December 25, 2019
ऋत्विक घटक के परिवार के सदस्यों ने एक बयान जारी कर कहा है- “हम दिवंगत श्री ऋत्विक कुमार घटक के परिवार के सदस्य, विवादास्पद और भेदभावपूर्ण राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीज़न्स (NRC) और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का बचाव करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उनकी राजनीति और उनके सिनेमा के कथित दुरुपयोग और दुरुपयोग की कड़ी निंदा करते हैं”.
Filmmaker Ritwik Ghatak’s family objects to BJP’s use of his movies to promote Citizenship Act https://t.co/fynRqIyMTi via @scroll_in
— Nandita Das (@nanditadas) December 24, 2019
घटक के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि श्री घटक की सिनेमा ने वंचितों के लिए उनकी गहरी सहानुभूति को दर्शाता है, विशेष रूप से राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के विस्थापित और हाशिये के शिकार लोगों की व्यथा-कथा पर आधारित है। सभी जानते हैं कि वे धर्मनिरपेक्ष थे और उनका लेखन और सिनेमा इस बात का प्रमाण हैं. उन्हें हर कोई देख सकता है.
In a letter signed by 24 family members, including the popular actor Parambrata Chattopadhyay, Ghatak’s relatives expressed strong objection and condemned the ‘misappropriation and misuse’ of his politics and cinema by the Bharatiya Janata Yuva Morcha.https://t.co/qJYjuVsrp5
— The Hindu (@the_hindu) December 25, 2019
उनकी फिल्म के किसी भी हिस्से को विभाजनकारी कानून के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने की हम निंदा करते हैं और यह उन मूलभूत सिद्धांतों का उल्लंघन करता है जिनके लिए वह खड़े थे.
परिवार के सदस्यों ने कहा – “हम मांग करते हैं कि विघटन फैलाने वाली सामग्री को तत्काल और तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए.”