मध्य प्रदेश में फेसबुक और वाट्सअप के जरिये एक मैसेज शिवराज चौहान के फोटो के साथ वायरल किया जा रहा है जिसमें 1 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म करके घरों में तालेबंदी की खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से फैलाई जा रही है।
“चेतावनी के बाद भी यदि कोई व्यक्ति इस संदेश को शेयर करता है, ट्रांसफर करता है या पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
-शशांक मिश्रा, क्लेक्टर जिल उज्जैन।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से फर्जी खब वायरल करने वालों के खिलाफ एफआाइआर दर्ज की जाएगी। शिवराज ने शनिवार को खुद इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि ऐसी भ्रामक जानकारी वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पाठकों से अपील है कि फेक न्यूज़ और अफवाहों से सावधान रहें। किसी भी एसे फोटो, वीडियो, पोस्टर आदि को सोशल मीडिया पर सांझा और फारवर्ड ना करें जिसकी सत्यता की पुष्टि ना हो।