बीएसफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए दाखिल अपने नामांकन के ख़ारिज किये जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा ख़ारिज किये जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
Dismissed BSF constable Tej Bahadur Yadav,who had last year tried to file his nomination papers for Varanasi constituency from where PM Narendra Modi contested,has filed a petition before Supreme Court challenging Allahabad HC's order which had dismissed his petition. (File pic) pic.twitter.com/jxkKFNHBxe
— ANI (@ANI) February 18, 2020
इलाहबाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि न तो वह वाराणसी के वोटर हैं और नहीं पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार थे. इसलिए उनका चुनाव संबंधी याचिका दायर करने का कोई ओचित्य नहीं बनता.
बता दें कि बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव के लड़ने के इच्छुक तेज बहादुर का नामांकन गलत जानकारी देने की वजह से रद कर दिया गया था.