निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से चलें तो चुनाव परिणाम के दिन भी ओडिशा में मतदान होगा

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण बीत रहा है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी जल्‍द ही निपटने वाले हैं लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कुछ और ही नज़ारा है। वेबसाइट पर दी तारीखों के हिसाब से देखें तो ओडिशा विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को समाप्‍त हो चुका (जो कि बिलकुल ठीक है) लेकिन वेबसाइट पर बाकी तीनों चरण मई में होने हैं, जो सरासर गलत है।

दिलचस्‍प है कि मतों की गिनती की तारीख तो 23 मई ही लिखी हुई है, लेकिन तीसरे चरण का मतदान जो कि आज संपन्‍न होने वाला है उसे भी 23 मई को ही दिखाया जा रहा है। इससे ज्‍यादा दिलचस्‍प यह है कि आखिरी चरण का मतदान 29 मई को दिखाया जा रहा है यानी मतगणना के बाद।

ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में होने थे। तीसरा चरण आज जारी है। आखिरी चरण 29 अप्रैल को है। चूंकि तारीखें सही हैं और महीना गलत, इससे समझ में आता है कि चुनाव आयोग की साइट पर सूचना डालने वाले ने अप्रैल के लिए 4 की जगह मई का 5 डाल दिया।

बेशक यह मानवीय भूल हो सकती है लेकिन क्षम्‍य नहीं है।

नीचे दिए लिंक पर इस त्रुटि को देखा जा सकता है:

https://eci.gov.in/assembly-election/ae-2019-odisha/

 

First Published on:
Exit mobile version