प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा की ज़मानत रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है।
मनी लॉन्डरिंग के एक केस में कुछ दिन पहले एक निचली अदालत ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को अग्रिम ज़मानत दे दी थी। वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम ज़मानत का आवेदन किया था।
Enforcement Directorate (ED) approaches Delhi High Court seeking bail cancellation of Robert Vadra in a money laundering case. A trial court had recently granted him anticipatory bail. pic.twitter.com/QZftuXK1VE
— ANI (@ANI) May 24, 2019
कल चुनाव नतीजे आने के बाद आज मौका न गंवाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें हिरासत में लेने के लिए हाइकोर्ट में आवेदन किया है और कहा है कि उनहें दी गई अग्रिम ज़मानत रद्द की जाए।
इस खबर को और विवरण आते ही अपडेट किया जाएगा।