देश नर्मदा घाटी में जल से डूब का खतरा तो देख ही रहा है लेकिन यही जल ज़मीन के नीचे घाटी को किस प्रकार धीरे धीरे खत्म कर रहा है उस तबाही का अंदाज़ा भी नही लगाया जा सकता है। नर्मदा घाटी में डूब से तो लोगों के घरों और जान-माल पर संकट छाया ही हुआ है परन्तु भूकंप के झटके उससे ज्यादा दहला देने वाले महसूस किए जा रहे हैं। जिन गांवों में डूब आ रही है या आने वाली है उसके अलावा भी दूर- दराज के गांवों में बहुत तेज़ भूकंप आ रहा है।
नर्मदा पट्टी पहले से ही भूकंप के लिए संवेदनशील थी। सरदार सरोवर बांध के बनने से भूकम्प का खतरा और बढ़ गया है। इसके दुष्परिणाम भी अब सामने आने लगे हैं।
No birthday in the history of mankind been celebrated by drowning & displacing 46000 families. Shame on this shitshow. https://t.co/3fbFHXEEeA
— Nikhil (@nikhil_thatte) September 17, 2019
इससे पहले डूब प्रभावित एकलवारा और सेगांवा गांव जो आधे डूब भी चुके हैं वहां लगातार लोग भूकंप के धमाके झेल रहे हैं। एक तरफ सरदार सरोवर की डूब और दूसरी तरफ भूकंप के ये धमाके लोगों की स्थिति को और भयावह बना रहे हैं। ऐसे सैकड़ों परिवार भी हैं जो डूब से बाहर बताए गए थे पर अब पानी घरों में घुसने से घर की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं और ढह रहीं हैं। जिन दीवारों में दरारें हैं वो भूकंप के झटकों से गिर रही हैं।
NAPM द्वारा जारी