दिल्ली युनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसएआर गिलानी का निधन हो गया है। उन्हें आज शाम दिल का दौरा पड़ा था। गिलानी जाकिर हुसैन कॉलेज में अरबी पढ़ाते थे।
Delhi University professor SAR Gilani dies after a cardiac arrest. He was arrested in Parliament Attack case & sentenced to death by a Delhi Court in 2002. Later acquitted of all charges by High Court & Supreme Court. Last arrested for organising an event in memory of Afzal Guru.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 24, 2019
प्रो. गिलानी को संसद पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें सर्वोच्च अदालत ने बरी कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद प्रो. गिलानी को सुरक्षा के लिए एक स्थायी कमांडो मिला हुआ था। वे उसके बाद से ही राजनीतिक कैदियों के हक़ में आवाज़ उठाते आ रहे थे और कमेटी फॉर दि रिलीज़ आँफ पॉलिटिकल प्रिज़नर्स का हिस्सा थे।
गिलानी पर 10 फरवरी, 2017 को दिल्ली पुलिस ने राजद्रोह का एक मुकदमा दर्ज किया था। संसद पर हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु को फांसी होने के बाद दिल्ली के प्रेस क्लब आँफ इंडिया में एक कार्यक्रम हुआ था। पुलिस का आरोप था कि गिलानी ने इसमें भारत विरोधी नारे लगाये थे। इस मामले में करीब तीन साल होने के बाद भी अभी चार्जशीट आनी बाकी है।