तमिलनाडु: CAA के खिलाफ DMK का हस्ताक्षर अभियान शुरू

तमिलनाडु में डीएमके पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून सीएए और एनआरसी के खिलाफ सिग्नेचर कम्पैन यानी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा जायेगा.

बीते 24 जनवरी को द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन की अध्यक्षता में यहां एक सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था. निर्णय के अनुसार, हस्ताक्षर अभियान दो से आठ फरवरी के बीच चलाया जाएगा.

द्रमुक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि बैठक में भाग लेने वाले सभी दलों के सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्रों को एकत्र किया जाएगा और उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा जाएगा.

द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन केन्द्रीय बजट पर भी निराशा व्यक्त किया है.

वहीं, द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने चेन्नई में शनिवार को पेश किए गए बजट पर कहा कि इस बजट में गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कुछ भी नहीं है, बल्कि यह एक बयान की तरह था जो अमीरों को रियायत देने के लिए पढ़ा गया  इस बजट में गरीबों और दलितों के कल्याण या बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं है.

 

First Published on:
Exit mobile version