बीते 2 नवंबर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मंगलवार, 5 नवंबर की सुबह से हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने हाथों में जो पोस्टर लिए थे, उनमें लिखा था कि यहां कमजोर नेतृत्व नहीं, बल्कि किरण बेदी की जरूरत है. पुलिस वालों ने जमकर वी वांट जस्टिस (हमें न्याय चाहिए) के नारे लगाए. पुलिस वालों के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था- हाउ इस जोश? नीचे लिखा था- लो सर !
#WATCH Delhi: Police personnel raise slogans of "we want justice" outside the Police Head Quarters (PHQ) in ITO. They are protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. pic.twitter.com/XFAbQn2gay
— ANI (@ANI) November 5, 2019
पुलिस जवानों की मांग है कि वकीलों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए, उन्हें लगातार डर बना हुआ कि शहर में कहीं पर भी उनपर हमला हो सकता है.साथ ही पुलिसवालों ने मुख्यालय पर किरण बेदी के पोस्टर लेकर कहा- हमारा कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो.
प्रदर्शन कर रहे जवानों का कहना है कि हमारे साथ ज्यादती हो रही है, वो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे. प्रदर्शन कर रहे पुलिस जवान का कहना है कि हमें वर्दी पहनने में डर लग रहा है, क्योंकि वर्दी देखते ही वकील पुलिस जवानों को पीट रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि आपकी सभी मांगे स्वीकार की जाएंगी. साकेत और तीस हजारी कोर्ट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. जो पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की जाएगी.
Devesh Srivastava, Joint Commissioner of Police (Southern Range): All your demands will be accepted. FIRs have also been registered in connection with Saket and Tis Hazari Court incidents. No departmental action will be taken against those who are protesting. https://t.co/tsr6m1ZBu5 pic.twitter.com/mz1mWECFHJ
— ANI (@ANI) November 5, 2019
तमिलनाडु आईपीएस असोसिएशन ने दिल्ली पुलिस कर्मियों के समर्थन में वक्तव्य जारी कर उनके आंदोलन को समर्थन दिया है.
https://twitter.com/smittal_ips/status/1191697129124687872
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और महामंत्री कपिलेश्वर पासवान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा है कि पुलिस और वकील दोनों कानून के जानकार हैं और किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। एसोसिएशन ने सरकार और न्यायपालिका से मामले का जल्द हल निकालने की अपील की है.
Bihar Police Association: The Association stands in support with each personnel of Delhi Police who was beaten up. We ask for an investigation into the incident. Police and lawyers both know the law, and no one should have taken the law into their hands. pic.twitter.com/e26UOi30fk
— ANI (@ANI) November 5, 2019
आईएएस असोशिएशन ने भी तीस हजारी के बाहर पुलिस वालों से मारपीट की घटना की निंदा की है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
We strongly condemn the cowardly action perpetrated against the police personnel at Tis Hazari Court. We stand by our colleagues in their time of distress and hope the culprits are brought to justice soon.
— IAS Association (@IASassociation) November 5, 2019
बता दें कि 2 नवंबर को तीस हजारी के बाहर दिल्ली पुलिस और वकीलों के झड़प के बाद 4 नवबंर को साकेत कोर्ट के बाहर भी वकीलों द्वारा एक पुलिस वाले के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी.
Lieutenant Governor of Delhi, Anil Baijal: Best possible treatment to be ensured for injured advocates and police personnel. Suitable ex-gratia compensation to be given to the injured officers of Delhi Police as well. (File pic) pic.twitter.com/jnxQxYw14g
— ANI (@ANI) November 5, 2019
दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि घायल वकीलों और पुलिसवालों का इलाज कराया जाए. साथ ही एलजी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
Delhi Lieutenant Governor's office: Lieutenant Governor (LG) also directed the Chief Secretary to ensure that best possible medical treatment is provided to the injured advocates and policemen. https://t.co/AbDkOCGl4e
— ANI (@ANI) November 5, 2019
2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकील और पुलिस की झड़प के बाद संघर्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों के समर्थन में उनका परिवार भी आया है. प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों के परिवार इंडिया गेट पर मोमबत्ती जलाकर इस प्रदर्शन को अपना सांकेतिक समर्थन दे रहे हैं.
Delhi: Family members of Delhi Police personnel protesting against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November, lit candles at India Gate, today. https://t.co/NfC5eafC4C pic.twitter.com/NWOKN14FuE
— ANI (@ANI) November 5, 2019
इधर गृह मंत्रालय ने मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिसमें 3 नवंबर के कोर्ट के आदेश को संशोधित करने की मांग की गई. गृह मंत्रालय का कहना है कि 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकील और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद की घटनाओं पर यह आदेश लागू न किया जाए. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को वकीलों के खिलाफ सख्ती न बरतने का आदेश दिया था.
गृह मंत्रालय की याचिका पर अदालत ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) समेत वकीलों के दूसरे संगठनों को नोटिस जारी किया. इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी.
इसी मामले को लेकर दिल्ली की सभी जिला अदालतों में आज भी वकील हड़ताल पर हैं. किसी भी कोर्ट में जज के सामने वकील न तो खुद पेश हो रहे हैं और न ही मुवक्किल को कोर्ट परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा है. वकीलों की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट में हमला करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.