दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन भरने के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अपना नामांकन भरने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा. कल वे अपना नामांकन नहीं भर पाए थे और आज जब नामांकन भरने पहुंचे तो उन्हें घंटों इंतज़ार करना पड़ा. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे केजरीवाल को नामांकन भरने से रोकने के लिए ऐसा किया.
आज अरविन्द केजरीवाल सहित अन्य उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसी के साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और आज नामांकन की तारीख पूरी हुई.
Delhi CM and AAP candidate from New Delhi constituency, Arvind Kejriwal leaves from the office of the Returning Officer after filing his nomination for #DelhiElections2020 pic.twitter.com/HHwtytm1qD
— ANI (@ANI) January 21, 2020
छह घंटे के इंतजार के बाद आया केजरीवाल का नंबर, नामांकन दाखिल किया. वह दोपहर करीब 12 बजे नामांकन के लिए जामनगर हाउस पहुंचे थे, लेकिन अन्य उम्मीदवारों की भीड़ की वजह से उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि आप नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश करार देते हुए कहा कि केजरीवाल को नामांकन से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- करीब 35 उम्मीदवार बिना उचित नामांकन दस्तावेज के आरओ ऑफिस में बैठे हैं. वे इस बात पर अड़े हैं कि उनके दस्तावेज पूरे होने के बाद नामांकन दाखिल करेंगे. ये लोग सीएम केजरीवाल को नामांकन दाखिल नहीं करने दे रहे हैं. इन सबके पीछे भाजपा है.
Delhi CM and Aam Aadmi Party (AAP) candidate from New Delhi seat, Arvind Kejriwal at the Returning Officer's office, as he is yet to file his nomination. His token number is 45. #DelhiElections2020 https://t.co/I6av2vXvUp pic.twitter.com/gMWYMojDMW
— ANI (@ANI) January 21, 2020
नामांकन के लिए केजरीवाल के लंबा इंतजार करने को लेकर आप ने भाजपा को निशाना बनाया है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल को पर्चा भरने से रोका जा रहा है. लेकिन भाजपा की साजिश कामयाब नहीं होगी.
बीजेपी ने @ArvindKejriwal से पहले आज 45 उम्मीदवार पर्चे भरने के लिए लाइन में लगा दिए हैं. चुनाव आयोग जानबूझकर हर उम्मीदवार को आधा या एक घंटा दिए जा रहा है, जिसके काग़ज़ पूरे नही है उसे भी, जिसके प्रस्तावक नही है उनको भी, ताकि @ArvindKejriwal को पर्चा भरने से रोका जा सके. https://t.co/obLA4RpekV
— Manish Sisodia (@msisodia) January 21, 2020
वहीं आम आदमी पार्टी के सतेन्द्र जैन, दिलीप पांडेय ने भी सहित कुछ अन्य नेताओं ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सतेन्द्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे.
शकूरबस्ती विधानसभा से @AamAadmiParty के प्रत्याशी @SatyendarJain नामांकन दाखिल करने के लिए जाते हुए। pic.twitter.com/oPHeyrowbU
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 20, 2020
दिलीप पांडेय तिमारपुर से मैदान में हैं.
वहीं, टिकट नहीं दिए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी विधायक सुरेंदर सिंह ने मंगलवार को ट्विटर कर कहा कि मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा कि आज मैं बहुत दुखी हूं, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं. मालूम हो कि टिकट के लिए पार्टी की तरफ से इंकार किए जाने के बाद सुरेंदर सिंह ने कहा था कि वो या तो किसी दूसरी पार्टी से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
Former Aam Aadmi Party leader and Former NSG Commando Surender Singh: I am fighting elections on NCP ticket. I got offer to fight elections from all parties but I chose NCP. I will reveal more information tomorrow. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/2NU7HbzmOj
— ANI (@ANI) January 21, 2020
वहीं बीजेपी की पहली सूची में नाम न आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बीजेपी ने हरिनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
#DelhiAssemblyElections: Tajinder Pal Singh Bagga files his nomination as BJP candidate from Hari Nagar. pic.twitter.com/xbSTNHowVL
— ANI (@ANI) January 21, 2020
गांधी नगर से भाजपा उम्मीदवार अनिल वाजपेयी ने गीता कॉलोनी स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. अनिल वाजपेयी आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा में आए हैं. आप से भाजपा में चले जाने के बाद इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अनिल वाजपेयी 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर गांधी नगर से विधायक चुने गए थे. इसबार वह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में 46 सीट पर मौजूदा विधायक चुनाव लड़ेंगे 15 मौजूदा विधायकों की जगह और 9 खाली सीटों पर नए चेहरे होंगे. इनमें 8 महिलाएं हैं.
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) द्वारा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट। 46 सीट पर मौजूदा विधायक चुनाव लड़ेंगे 15 मौजूदा विधायकों की जगह और 9 खाली सीटों पर नए चेहरे होंगे। इनमें 8 महिलाएं हैं। pic.twitter.com/xP5s2AM879
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) January 14, 2020
इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव- 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल युनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन के बाद सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।
इस गठबंधन के तहत बीजेपी खुद 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि दो सीटों पर जदयू और एक सीट पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. इससे पहले जहां भाजपा ने 17 जनवरी को 57 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था, वहीं सोमवार देर रात दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बाकी बची 10 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. इसके तहत नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव भाजपा के प्रत्याशी होंगे.
दिल्ली चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा धक्का तब लगा जब नागरिकता संशोधन कानून में मुसलमानों को शामिल करने की अकाली दल की मांग के कारण यहां दोनों का गठबंधन टूट गया है. ऐसे में उसे एलजेपी और नीतीश का साथ मिला है.
गठबंधन पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मैंने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस गठबंधन के बारे में पूछा है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश भर में नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लोग केंद्र सरकार से आक्रोशित हैं, तो दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी ने भाजपा से हाथ मिलाने का फैसला कैसे लिया.
This is the letter I have written to @NitishKumar today asking him how the JD(U) has formed an alliance with the BJP for the Delhi elections, given his own views on the BJP, and the massive national outrage against the divisive CAA-NPR-NRC scheme. pic.twitter.com/ErSynnuiYm
— Pavan K. Varma (@PavanK_Varma) January 21, 2020
अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि एक तरफ भाजपा, जदयू, लोजपा, जजपा, कांग्रेस और राजद. दूसरी तरफ स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा और दिल्ली की जनता. मेरा मकसद है भ्रष्टाचार को हराना और दिल्ली को आगे ले जाना. वहीं, उन सब का मकसद है, मुझे हराना.
एक तरफ़ – भाजपा, JD(U), LJP, JJP, Congress, RJD
दूसरी तरफ़ – स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता
मेरा मक़सद है – भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना,
उनका सबका मक़सद है – मुझे हराना
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 21, 2020
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें आम आदमी पार्टी से बाहर हुए कमांडों सुरेन्द्र सिंह भी शामिल हैं.कमांडो सुरेंद्र सिंह को दिल्ली कैंट से टिकट मिला है.
Nationalist Congress Party (NCP) releases names of seven candidates for #DelhiElections2020 . AAP's sitting MLA from Delhi Cantt – Commando Surender Singh (who has resigned from AAP) has been fielded from the constituency by the party. pic.twitter.com/LbDoSvW9h1
— ANI (@ANI) January 21, 2020
कांग्रेस ने भी आज अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दिया है. इसमें ओखला विधानसभा सीट से परवेज हाशमी, बिजवासन से प्रवीण राणा, महरौली से मोहिंदर चौधरी, मादीपुर से जयप्रकाश पवार और विकास पुरी से मुकेश शर्मा को टिकट दिया गया है.
Congress announces another list of 5 candidates for Delhi elections. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/yAe3cjNOq8
— ANI (@ANI) January 21, 2020
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री व जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर मंगलवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है, इसलिए देर शाम तक नामांकन प्रक्रिया जारी है.