कोरोना महामारी के बढ़ते प्रक्रोप के बीच देशव्यापी तालाबंदी के बाद अब 26 मार्च को 7 राज्यों की 18 सीटों के लिए होने वाला राज्यसभा चुनाव अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
#ElectionCommission of #India @ECISVEEP defers #RajayaSabha poll in view of #Covid19 ; Fresh date to be announced later
Details: https://t.co/kBDHVeTe4d
— PIB India (@PIB_India) March 24, 2020
चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 11 मार्च को वैश्विक महामारी की स्थिति घोषित किये जाने के बाद भारत सरकार ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य संबद्ध मंत्रालयों के माध्यम से इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये विभिन्न दिशानिर्देश जारी किये हैं. आयोग ने कहा कि यातायात सहित अन्य सेवाओं पर अस्थायी रोक को देखते हुये राज्यसभा की सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया गया है.
पहले 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था, लेकिन 18 मार्च को नाम वापस लेने के लिए निर्धारित समयसीमा के बाद 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. अब 18 सीटों पर ही मतदान की आवश्यकता है. ये सीटें गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और झारखंड की हैं.
इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी आज फिर शाम को 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. अभी पिछले सप्ताह अपने संबोधन में उन्होंने 22 मार्च को जनता से कर्फ्यू मनाने और लोकसेवकों के लिए ताली, थाली, घंटी बजाने का आह्वान किया था.
अटकले लगायीं जा रही हैं कि एक दिन का सफल कर्फ्यू देखने के बाद वे आज इस किस्म के कुछ और कदम उठाने की घाेषणा कर सकते हैं।