बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 3 लाख के पार, तेजी से फैल रहा संक्रमण

कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 6 हजार 64 मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कल की तुलना में 27,469 मरीज कम संक्रमित हुए हैं। वहीं 439 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि दो लाख, 43 हजार, 495 लोग ठीक भी हुए हैं।

मौत का आंकड़ा बढ़ा..

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले सप्ताह 1396 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी लेकिन इस सप्ताह 2680 लोगों की मौत हो गई। यानी कि मृतकों की संख्या में 92 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

उत्तराखंड में 31 जनवरी तक प्रतिबंध..

22 जनवरी को लिखे एक पत्र में उत्तराखंड सरकार ने 31 जनवरी तक राज्य में कोविड प्रतिबंधों को बढ़ा दिया  है। 12 वीं कक्षा तक के सभी आंगनवाड़ी केंद्र और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

First Published on:
Exit mobile version