सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सोमवार तक प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा मुहैया करा दी है। आज जस्टिस आर भानुमति और एएस बोपन्ना ने आइएनएक्स मीडिया केस में सीबीआइ की जांच संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे सोमवार तक टाल दिया।
Appeal filed by P Chidambaram in Supreme Court against the Delhi High Court order in CBI case to be heard on August 26. https://t.co/Wi5mqCN80E
— ANI (@ANI) August 23, 2019
चिदंबरम की जांच सीबीआइ और ईडी दोनों कर रहे हैं। चिदंबरम को चार दिन यानी 26 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत में सीबीआइ ने गुरुवार को लिया था।
आज सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के केस में चिदंबरम को गिरफ्तारी से सोमवार तक राहत दे दी। सोमवार को सीबीआइ की हिरासत की अवधि भी समाप्त हो रही है। दोनों की सुनवाई सोमवार को ही होगी।