चंदौली में इतवार को जलाए गए एक युवक के संबंध में शुरू में आई यह ख़बर कि उसे जय श्री राम बोलने को बाध्य किया गया था, यह दावा अब संदिग्ध होता जा रहा है। वैसे तो पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में ही इस बात को झुठला दिया था लेकिन मृतक की मां का आया ताज़ा बयान भी इसी दिशा में संकेत कर रहा है।
UP: चंदौली में जय श्री राम नहीं कहने पर जलाए गए युवक की मौत, मामला NHRC पहुंचा
मीडियाविजिल के पास मृतक की मां का वीडियो आया है जिसमें वह कह रही है कि उसके बेटे ने नारे वाली बात उसे नहीं बतायी थी। इस वीडियो में पुलिस के एक सिपाही को फ्रेम में देखा जा सकता है। इससे ऐसा लगता है कि पुलिस की मौजूदगी में या थाने में मीडिया महिला से बाइट ले रहा है। बहुत संभव है कि पुलिस के बयान के बाद पुलिस के साये में दिया गया यह बयान दबाव में हो।
मीडियाविजिल नारे के संबंध में कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को खुद देखें और तय करें