AMU: छात्र आन्दोलन पर पुलिसिया दमन पर छात्रसंघ की रिपोर्ट आज जारी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के वक्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यूपी पुलिस द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और दमन पर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी छात्र संघ द्वारा 32 पेजों की एक रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को एएमयूएसयू की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने तैयार किया है और इसे आज दो बजे कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया में जारी किया जायेगा.

इस रिपोर्ट में आंदोलन के आरंभ से लेकर पुलिस के आने और आंदोलन को हिंसा में बदल कर पुलिसिया कार्रवाई की सिलसिलेवार रिपोर्ट है.

इस रिपोर्ट में घायल छात्रों के बयान दर्ज हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका और पुलिस की कायराना और बर्बरता की दास्तां विस्तार से सचित्र मौजूद है. इस रिपोर्ट को पढ़ते हुए जो चित्र सामने आते हैं वह बहुत ही भयानक और दिल दहलाने वाले हैं. लोकतंत्र में छात्र आन्दोलन को किस कदर राज्य द्वारा कुचलने के लिए दमन किया गया यह रिपोर्ट उसकी कहानी है.

रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं :

AMUSU Report Final (1)
First Published on:
Exit mobile version