RCEP के खिलाफ किसान संगठनों का प्रदर्शन

4 नवंबर को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) के आह्वान पर देश भर के किसान NO TO RCEP कहने के लिए एक साथ आए। 250 से अधिक किसान संगठनों के फ़ॉरम AIKSCC ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) मुक्त व्यापार समझौते में कृषि को शामिल करने के खिलाफ केंद्र सरकार को चेतावनी देने के लिए 4 नवंबर को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। AIKSCC के नेतृत्व में किसानों ने 500 से अधिक केंद्रों पर RCEP के पुतले जलाए, जिनमें से ज्यादातर जिला मुख्यालय हैं।

AIKSCC ने बताया कि वाणिज्य मंत्री ने 9 दिनों पहले तक RCEP समझौते को समाप्त कर दिया था, किसान एकता और विपक्ष ने प्रधानमंत्री को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से अस्थायी रूप से वापस पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। यह भारत के किसानों के लिए एक जीत है। किसानों, श्रमिकों, छोटे व्यापारियों और कई राजनीतिक दलों के एंटी-आरसीईपी स्टैंड के अनुसार, भारत सरकार समझौते पर हस्ताक्षर करने पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर हो गयी है, RCEP का खतरा जारी है क्योंकि यह कहा गया है कि ये फरवरी 2020 में संपन्न होगा।

यह चिंता का विषय है कि भारतीय वार्ताकारों द्वारा इस सौदे को रोकने के लिए कथित तौर पर उठाए गए मुद्दे वो नहीं हैं जो किसानों सहित प्राथमिक उत्पादकों के हितों की रक्षा कर सकते हैं। भारत सरकार अपने निर्यात के लिए अधिक अवसर और टैरिफ बेस ईयर को 2019 करने के लिए बहस कर रही है पर उसने दूध, कृषि उत्पादों और निर्मित वस्तुओं के आयात को रोकने का मुद्दा भी नहीं उठाया है जो भारतीय किसानों और उद्योग को बर्बाद कर देगा। यह भारतीय किसानों  व लघु उत्पादकों की कीमत पर कॉर्पोरेट का पक्ष ले रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि उत्पाद अप्रभावी रहता है क्योंकि केंद्र सरकार महंगी बिक्री की अनुमति देती है, सिंचाई के लिए बुनियादी ढांचा खराब है, जबकि विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा करने वाले देश अपने किसानों को सब्सिडी के रूप में प्रति एकड़ लाखों रुपये देते हैं। 10 करोड़ से अधिक प्राथमिक उत्पादक किसानों का RCEP से प्रभावित होने की संभावना है।

AIKSCC  ने कहा कि इस तरह का व्यापार समझौता अस्वीकार्य है, जिससे करोड़ों भारतीयों की आजीविका पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। AIKSCC  ने सरकार द्वारा किसान निकायों के साथ-साथ संसद और सभी विधान सभाओं में बातचीत और चर्चा के तहत सभी 25 बिंदुओं को पूर्ण रूप से जारी करने की मांग की है। देश के लोगों से सौदे का विवरण छिपाना लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाना है। इससे ये पता लगता है की इस सौदे में छिपाने के लिए कुछ है और RCEP जनविरोधी है। उपलब्ध इनपुट के आधार पर, ऐसा लगता है कि सरकार भारतीय किसानों, छोटे व्यापारियों और श्रमिकों के विशाल संख्या की कीमत पर कुछ चुनिंदा क्षेत्रों और पसंदीदा कॉर्पोरेट्स के लिए कुछ रियायतों के पक्ष में व्यापार करने की तैयारी कर रही है। इस धारणा को दूर करने और सौदे की प्रकृति पर सफाई देने की जीम्मेदारी अब सरकार पर है। AIKSCC  इसलिए मांग करता है कि अब सरकार को समझौते का अंतिम पाठ सार्वजनिक करना चाहिए और किसानों, खेत संगठनों, राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श करने के साथ-साथ अंतिम निर्णय लेने से पहले संसद में पूरी चर्चा करनी चाहिए।

किसानों की आशंकाओं को दोहराते हुए AIKSCC ने कहा कि भारत को मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करने से दूर रहना चाहिए और कृषि को ऐसे किसी भी समझौते से दूर करना चाहिए। EU–US FTA कृषि में शामिल नहीं है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत  संयुक्त राज्य अमेरिका के दबाव में है कि भारत सस्ते अनाज, दाल, मुर्गी, दूध आयात करे। RCEP डील से भारतीय बाजारों को दूध, दूध उत्पादों, कपास, गेहूं, मसालों, नारियल, रबर के बाढ़ का खतरा है, बहुराष्ट्रीय ई-व्यापार और खाद्य प्रसंस्करण निवेश के साथ बहुराष्ट्रीय कंपनियों, बीजों और पेटेंट पर पेटेंट नियंत्रण, आदि के अलावा, सामान्य मानक रहा है कृषि को मुक्त व्यापार समझौतों से बाहर रखने के लिए, चल रहे यूरोपीय संघ-अमेरिका मुक्त व्यापार वार्ता में भी एक सम्मेलन का पालन किया। भारतीय डेयरी क्षेत्र में शून्य या निकट-शून्य करने के लिए शुल्क में जबरन कटौती से इस प्रकार लगभग 10 करोड़ परिवारों की आजीविका प्रभावित होगी। भारतीय किसानों को गेहूं और कपास (ऑस्ट्रेलिया और चीन से चुनौती), तिलहन उत्पादकों (ताड़ के तेल आयात की चुनौती) और वृक्षारोपण उत्पादकों (काली मिर्च, नारियल, सुपारी, इलायची, रबर आदि) की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ) मछली श्रमिकों और अन्य प्राथमिक उत्पादकों के अलावा।

AIKSCC के लीडर्स ने कहा कि भारतीय किसानों पर RCEP का प्रभाव केवल टैरिफ तक सीमित नहीं है। बौद्धिक संपदा अधिकारों पर ट्रिप्स-प्लस दायित्वों के बारे में चर्चा से बीज पेटेंट और पशुओं के प्रजनन पर भी विशेष खतरा है। इसके अलावा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण करने, खाद्यान्न की सरकारी खरीद के लिए बोली लगाने, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश और ई-रिटेल पर एकाधिकार देने के लिए योजनाएं शुरू की जा सकती हैं, जो कॉर्पोरेट्स पर किसानों की निर्भरता को बढ़ाएंगे, और भारी मुनाफा कमाएंगे।

किसानों को इस सफल विरोध के लिए बधाई देते हुए कि सरकार को  RCEP पर हस्ताक्षर करने में देरी के लिए मजबूर किया, AIKSCC ने किसानों से अपने संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कृषि RCEP से बाहर हो जाए।

बैंकॉक में चल रहे शिखर सम्मेलन के समापन पर भारत सरकार द्वारा किसी भी निर्णय की घोषणा के बाद, AIKSCC आज एक और बयान जारी करेगा।

छत्तीसगढ़ में हुए प्रदर्शन

आरसेप (RCEP) मुक्त व्यापार समझौते के खिलाफ किसान संगठनों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ में भी कई स्थानों पर प्रदर्शन किए गए, रैलियां निकली गई, आरसेप का पुतला दहन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम जन-ज्ञापन दिए गए। छत्तीसगढ़ किसान सभा और आदिवासी एकता महासभा ने प्रस्तावित समझौते के बारे में देश की जनता को अंधेरे में रखने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया है। दोनों संगठनों ने कहा है कि कृषि राज्य का विषय है, इसके बावजूद न तो राज्य सरकारों से और न ही संसद से कोई सलाह-मशविरा किया जा रहा है। लेकिन प्रस्तावित समझौते की शर्तों से स्पष्ट है कि भारत को शून्य आयात शुल्क पर अपने दरवाजे विदेशी वस्तुओं के लिए खोलने होंगे, जिसमें अनाज, सब्जी, मसाले, मछली, दुग्ध उत्पाद, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, इस्पात, कपड़े आदि सब कुछ है। इससे हमारे देश का बाजार विदेशी वस्तुओं से पट जाएगा और हमारी चीजों का ही हमारे देश में खरीददार नहीं रहेगा।

सूरजपुर जिले के भैयाथान में तहसील कार्यालय पर सैकड़ों किसानों और आदिवासियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। किसान सभा नेता कपिल पैकरा ने कहा कि यह समझौता खेती में लगे किसानों, पशुपालकों, मछुआरों और उद्योगों में लगे मजदूरों से रोजगार छीन लेगा। जबकि आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सरकार को कृषि और उद्योगों के लिए संरक्षणवादी कदम उठाने चाहिए।

कोरबा में माकपा नेता प्रशांत झा के नेतृत्व में आरसेप का पुतला दहन किया गया। उनका कहना है कि भारत जिन देशों के साथ मुक्त व्यापार के लिए समझौता कर रहा है, उनके साथ व्यापार में हर साल 8 लाख करोड़ रुपये का घाटा उठा रहा है। इस समझौते से हम एक शुद्ध आयातक देश मे तब्दील होकर रह जाएंगे और हमारी खाद्यान्न आत्म-निर्भरता खत्म हो जाएगी।

सरगुजा में भी छग किसान सभा के महासचिव ऋषि गुप्ता और आदिवासी एकता महासभा के महासचिव बालसिंह के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एक ओर तो यह सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की जुमलेबाजी कर रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसा किसान विरोधी समझौता कर रही है कि वे पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। हमारे देश के एक लाख रुपये आय वाले किसानों से कहा जा रहा है कि तीन लाख रुपये सरकारी सब्सिडी पाने वाले जापानी किसान का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुकाबला करें, जो हास्यास्पद है।

रायगढ़, चांपा, और मरवाही में भी किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इस समझौते पर हस्ताक्षर न करने की मोदी सरकार से मांग की है।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार किसानों को लाभकारी समर्थन मूल्य देने के लिए तैयार नहीं है, राज्यों के साथ अनाज खरीदी में भेदभाव बरत रही है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बर्बाद कर रही है। यह सुनियोजित षड्यंत्र कॉर्पोरेट अनाज मगरमच्छों को देश का घरेलू बाजार सौंपने के लिए रचा जा रहा है।


विज्ञप्ति: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति /छत्तीसगढ़ किसान सभा द्वारा जारी

First Published on:
Exit mobile version