नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान गोली चलाने वाला रामभक्त गोपाल भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है। इस संगठन के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने तीन दिन पहले ही नारा देकर देश के “गद्दारों” को गोली मारने की बात की थी।
पत्रकार प्रकाश के रे ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक खबर शेयर की है जिसमें रामभक्त को भाजयुमो का कार्कर्ता बताया गया है। इससे पहले दिन में इसे बजरंग दल का नेता बताया जा रहा था।
गुरुवार को दिन में एक शख्स ने जामिया के पास शांतिपूर्ण जुलूस पर फायरिंग की थी जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल हुए छात्र का नाम शादाब है. गोली चलाने वाले ने अपना रामभक्त गोपाल बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जब उसने गोली चलाई तब पुलिस उसके ठीक पीछे दस कदम की दूरी पर खड़ी थी. उसने पुलिस वालों के सामने ही फायरिंग की . फिर पुलिस ने धीरे से आकर उसे पकड़ कर गाड़ी में डाल दिया. गोली चलाने के बाद उसने कम से कम तीन बार चीख कर कहा -मेरा नाम रामभक्त गोपाल है.
सवाल है कि दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद भी वह पुलिस के सामने पिस्तौल लहराता हुआ ठीक पुलिस वालों के सामने से फायरिंग करता है और पुलिस वाले असहाय नज़र आते हैं !
https://twitter.com/NrcProtest/status/1222799205825036289
गोली चलाने वाले व्यक्ति ने पिस्टल लहराते हुए कहा, ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद.
#UPDATE Delhi Police: Man, who brandished the gun and opened fire in Jamia area, has been taken into custody. He is being questioned. The injured, said to be a student, has been admitted to a hospital. Investigation is continuing. https://t.co/6Mh2021fyw
— ANI (@ANI) January 30, 2020
मौके पर मौजूद छात्रों ने बताया कि पिस्टल लेकर जब वह व्यक्ति भीतर घुसा तब दोनों ओर पुलिस की बेरिकेटिंग लगी हुई थी.
जामिया से शुरू हुआ मार्च राजघाट की ओर जा रहा था. मार्च गेट नंबर 1 तक पहुंचा ही था.तभी वो शख्स वहां पिस्टल लेकर घुस जाता है.
गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोली ठीक होली फैमिली से 200 मीटर पीछे चली.
Man who brandished a gun and opened fire in Jamia area has been taken into custody by Delhi Police and is being questioned. https://t.co/hre5enWqbJ pic.twitter.com/v8rT5Ih7qF
— ANI (@ANI) January 30, 2020
गोली चलाने से पहले इस शख्स ने जामिया छात्रों की रैली में जाते हुए खुद का लाइव भी किया था.
इसका नाम गोपाल है और ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है
South East District (Delhi) DCP Chinmoy Biswal on Jamia Nagar firing incident: Student (Shadab Farooq) has sustained injuries in his left hand. He has been referred to trauma centre from hospital. Doctors say he is out of danger. Apprehended person (Gopal) is being questioned. pic.twitter.com/nCdfmH9oFc
— ANI (@ANI) January 30, 2020
जामिया से राजघाट की ओर मार्च निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने फायरिंग के बाद रोक लिया है. पुलिस उन्हें आगे जाने नहीं दे रही है.
#WATCH Delhi: Protest continues near Jamia Millia Islamia University, against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). pic.twitter.com/EbJz39DmP3
— ANI (@ANI) January 30, 2020
ऐसे में छात्र एक जगह इकट्ठा होकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Delhi Police Sources: Man who brandished a gun and opened fire in Jamia area has been identified as 19-year-old Ram Bhagat Gopal Sharma. He is a resident of Jewar area of Gautam Buddha Nagar District (Uttar Pradesh). pic.twitter.com/lFKsT5kuUW
— ANI (@ANI) January 30, 2020
इस पूरे घटनाक्रम पर जामिया कार्डिनेशन कमिटी का वक्तव्य आया है.
गौरतलब है कि हाल ही में मोदी कैबिनेट में केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में लोगों से नारा लगवाया था -देश के गद्दारों को ..गोली मारो ..को , उससे पहले बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली में यही नारा लगाते हुए नजर आया था.
इधर गृह मंत्रालय के निवेदन पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यकाल एक महीना बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
#UPDATE Election Commission has approved the extension of Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik. https://t.co/f2mk1tS8iw
— ANI (@ANI) January 30, 2020