राजधानी दिल्ली में महिला पत्रकार पर बदमाशों ने किया हमला, घायल पत्रकार एम्स में भर्ती

राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े समाचार एजेंसी एएनआइ (ANI) की एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें  एम्स में भर्ती कराया गया है. घायल पत्रकार जोयमाला बागची 22 सितम्बर की शाम को ग्रेटर कैलाश इलाके में एक ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, जब उन पर हमला किया गया. बदमाश पत्रकार का मोबाइल लेकर फरार हो गए.

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम एस रंधावा ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक दल गठित की गई है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है. जल्द ही केस को सुलझा लिया जायेगा.

इधर इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि मैं सीआर पार्क शॉपिंग के लिए गई थी और शाम को करीब 6 बजे ऑटो से घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार बदमाश मेरा मोबाइल छीनने लगे. बदमाशों ने ऑटो से खींचकर मुझे नीचे गिरा दिया. मोबाइल छीनने के बाद बदमाश फरार हो गए.

First Published on:
Exit mobile version