श्रीलंका में कवरेज के लिए गए भारतीय फोटोपत्रकार को गिरफ्तार किया गया

विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस पर एक बुरी खबर कोलंबो से है जहां भारत के एक फोटोपत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रायटर्स के लिए दिल्‍ली में रह कर काम करने वाले फोटोपत्रकार सिद्दीक अहमद दानिश श्रीलंका में ईस्‍टर पर हुए बम धमाकों को कवर करने गए हुए थे। वहां एक स्‍कूल में कथित तौर पर अनधिकृत प्रवेश करने के लिए श्रीलंका पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बाद उन्‍हें नेगाम्‍बो के मजिस्‍ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। मजिस्‍ट्रेट ने 15 मई तक उन्‍हें रिमांड पर भेज दिया।

ईस्‍टर पर हुए बम धमाकों में 250 से ज्‍यादा लोग मारे गए थे और करीब 500 अन्य जख्‍मी हुए थे।

 

First Published on:
Exit mobile version