रविवार देर शाम मतदान खत्म होने के वक्त गाज़ीपुर के सैदपुर स्थित मतदान संख्या 278 पर बीजेपी के सांसद और प्रत्याशी मनोज सिन्हा की एक विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे के साथ झड़प हो गई। विरोध में प्रतिनिधि और उनके साथियों ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने बाद में विधायक प्रतिनिधि को हिरासत में ले लिया।