इनक्रीमेंट के दिन गिरी छंटनी की तलवार, Zee Business से दर्जन भर पत्रकार साफ़

मंगलवार को सुभाष चंद्रा के समाचार चैनल ज़ी बिज़नेस के कर्मचारियों को इनक्रीमेंट यानी वेतन वृद्धि की चिट्ठी का बेसब्री से इंतज़ार था। तय समय पर चिट्ठी तो नहीं मिली, अलबत्‍ता दर्जन भर कर्मचारियों को एचआर विभाग में तलब कर लिया गया और बिना कारण बताए नौकरी से चलता कर दिया गया।

ज़ी बिज़नेस के नोएडा स्थित दफ्तर में अचानक गिरी छंटनी की बिजली में करीब दर्जन भर पत्रकार झुलस गए। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इन्‍हें निकाले जाने की वजह क्‍या रही। सूत्रों की मानें तो हर साल 10 फीसदी कार्यबल को कम करना वैसे भी यहां की घोषित नीति है लेकिन इस बार ऊपर से लेकर नीचे तक जो छंटनी हुई है, उसमें कुछ तो निजी मसले भी हैं और कुछ पुरानी रंजिशें भी काम कर रही हैं।

इनक्रीमेंट के इंतज़ार में बैठे जिन पत्रकारों को नौकरी से अचानक निकाल दिया गया है, उनकी संख्‍या 12 के करीब बताई जा रही है जिनमें डेस्‍क प्रभारी, प्रोग्रामिंग प्रभारी, एक सीनियर प्रोड्यूसर, पांच प्रोड्यूसर, एक ऐंकर और दो एएफपी शामिल हैं।

First Published on:
Exit mobile version