बीबीसी हिंदी से सीखें सुब्रमण्यम लिखने के सात तरीके!

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधने की खबर सभी मीडिया हाउस ने प्रमुखता से छापी. बाद में जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद का बचाव किया तो मीडिया ने उसे भी बराबर तवज्जो दी.

बीबीसी हिन्दी ने भी ये दोनों खबरें छापीं लेकिन अपने अलहदा अंदाज में. बीबीसी की दोनों खबरों में सुब्रमण्यम अलग अलग तरीके से लिखा हुआ है. दोनों खबरों में अलग अलग जगहों पर कम से कम सात तरीकों से सुब्रमण्यम लिखा गया है. और कई जगहों पर आगे पीछे की लाइनों में सुब्रमण्यम अलग अलग तरीके से लिखा buy-trusted-tablets.com गया है.

नीचे लगे स्क्रीन शॉट देख कर आप बीबीसी हिन्दी के भाषा प्रेम का नमूना देख सकते हैं. और अगर आप हमारी ही तरह सुब्रमण्यम की खबर से बोर हो चुके हों तो मनोरंजन के लिए इस पहेली को हल करें- नीचे दी गई किस तस्वीर में जेटली के नाम जैटली लिखा है.

 

First Published on:
Exit mobile version