तेलंगाना: हैदराबाद में महिला तहसीलदार को ज़िंदा जलाया

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट तहसील में तहसीलदार को उनके ही दफ्तर में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। मौके पर ही तहसीलदार विजया रेड्डी की मौत हो गई। मामले में के सुरेश मुदिराज नाम का किसान आरोपी बताया जाता है। घटना को अंजाम देने के बाद कथित तौर पर सुरेश मौके से फरार हो गया।

शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि किसान सुरेश का 7 एकड़ जमीन के पासबुक को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसी से नाराज होकर सुरेश ने खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार तहसीलदार विजया अपने कार्यालय में बैठी थीं। इसी बीच एक व्यक्ति आया और उनपर पेट्रोल छिड़क दिया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसने आग लगा दी। तहसीलदार विजया को बचाने की कोशिश में दो व्यक्ति भी झुलस गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

First Published on:
Exit mobile version