पंजाब के गुरदासपुर से सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को लेकर उनके लोकसभा क्षेत्र में काफी गुस्सा है. लोगों ने अब अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए उनके पोस्टर लगाना भी शुरू कर दिया है.पोस्टर में लिखा गया है- गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल.
Punjab: 'Missing' posters of Sunny Deol, BJP MP from Gurdaspur constituency, seen in Pathankot pic.twitter.com/SHGpMsxlaq
— ANI (@ANI) January 13, 2020
पठानकोट में रेलवे स्टेशन, पार्क आदि कई जगहों पर ये पोस्टर लगे हुए हैं.लोगों का कहना है कि उन्होंने सांसद को कई दिनों से उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं देखा है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि वो विवादों में रहे हों, चुनावों के बाद उनके इस कदम से विवाद खड़ा हो गया था, जब उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि के रूप में एक लेखक को नियुक्त किया. गुरदासपुर के सांसद के लेटरहेड पर जारी पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पल्हरी को प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया. इस पर बीजेपी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए थे.
रविवार को सनी देओल महाराष्ट्र के नागपुर में खासदार क्रीड़ा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बबिता फोगट के साथ दिखे.
Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari, Sunny Deol and Babita Phogat at the inauguration ceremony of 'Khasdar Krida Mahotsav' in Nagpur pic.twitter.com/2tDbI3MaeO
— ANI (@ANI) January 12, 2020
इससे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में गुरदासपुर की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. तब भी विवाद हुआ था कि स्थानीय सांसद सनी देओल को पीड़ितों से मिलने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने में 24 घंटे से भी अधिक का वक्त लग गया. उन पर आरोप लगे कि वो अपने बेटे की फिल्म की प्रमोशन में लगे हुए थे.