दिल्‍ली में आज जुट रहे हैं डिजिटल विकल्‍प के अनेक रंग, असहमतों की एकता बनाने का अनूठा प्रयास

मुख्‍यधारा के मीडिया में एकतरफ़ा दुष्‍प्रचार, जनता विरोधी खबरों और प्रोपगंडा के खिलाफ़ डिजिटल मंच पर अपने सीमित संसाधनों से काम कर रहे अनेक वैकल्पिक पोर्टल आज दिल्‍ली के भारतीय सामाजिक संस्‍थान में इकट्ठा हो रहे हैं। सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में दो सत्र होंगे जहां खुलकर बहस-मुबाहिसा होगा और असहमति के अधिकार को कायम रखने पर बातचीत होगी।

एक सहभागी के बतौर मीडियाविजिल इस प्रोग्राम में अपने सभी पाठकों को आमंत्रित करता है।

कार्यक्रम का विवरण निम्‍न है:

”लोकतंत्र, असहमति और भारत के ऑनलाइन मंच- वैकल्पिक आख्‍यानों का निर्माण”

तारीख- 24 मार्च 2017, शुक्रवार

समय- दिन में 10.00 बजे से

स्‍थान- कमरा नंबर 412, भारतीय सामाजिक संस्‍थान, 10, इंस्टिट्यूशनल एरिया, लोधी रोड, नई दिल्‍ली

First Published on:
Exit mobile version