एक कमीशनख़ोर संघी ने प्रसून को मैसेज भेजा- ‘आप जैसे लोगों को देश में रहने का हक़ नहीं !’

वीडियो जिसमें प्रसून ने मीडिया के लिहाज से खौफनाक हालात और आरएसएस के राजनीतिक दल हो जाने की चर्चा की है।

सूर्या समाचार चैनल से प्रसून वाजपेयी और उनकी टीम बीते 19 मार्च को बाहर कर दी गई। इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रसून और उनकी टीम को क्यों बाहर किया गया। इतना तो तय है कि चैनल आगे बढ़ रहा था, प्रसून के वीडियो वायरल हो रहे थे। कोई चाहता था कि ऐसा न हो। प्रसून को तुरंत बाहर किया जाना चाहिए। यही दबाव मालिक पर था।

इसमें एक आयाम जोड़ा है खुद पुण्य प्रसून वाजपेयी ने। उन्होंने अपने एक ताजा फेसबुक अपडेट पर हालात का विश्लेषण करते हुए कहा कि संघ का एक करीबी , जो सत्ता का दलाल है, उसने उन्हें मैसेज भेजा कि आप लोगों को तो देश में रहना ही नहीं चाहिए। यानी समझा जा सकता है कि बीजेपी ही नहीं, आरएसएस भी प्रसून के सच्चाई बताने के अभियान से खफा था। नीचे देखिए वीडियो जिसमें प्रसून ने मीडिया के लिहाज से खौफनाक हालात और आरएसएस के राजनीतिक दल हो जाने की चर्चा की है। वीडियो के 13:16 पर यह विशेष बात है जिसमें आरएसएस का व्यक्ति कह रहा है कि आप जैसे लोगों को देश में रहने का हक़ नहीं है।

First Published on:
Exit mobile version