पटना: जेडी महिला कॉलेज ने बुर्का संबंधित आदेश को वापस लिया

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्यामा राय ने छात्राओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध सम्बंधित वक्तव्य को वापस लिया है. इससे  पहले  पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने छात्राओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. कॉलेज ने छात्राओं को सख्‍त न‍िर्देश जारी कर कहा था कि वे केवल न‍िर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आएं.

कॉलेज ने यह भी कहा था कि अगर छात्राएं बुर्का पहनकर आती हैं तो उन्‍हें नियमों के उल्‍लंघन के आरोप में 250 रुपये जुर्माना देना होगा.

कॉलेज प्रशासन ने ड्रेस कोड को लेकर नए नियम लागू किए थे. इसके मुताबिक, सभी छात्राओं को एक तय ड्रेस में ही कॉलेज आना होगा. सिर्फ शनिवार को ही छात्राएं अलग ड्रेस में आ सकती हैं.

कॉलेज के नए नियमों पर छात्राओं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत हो सकती है ये नियम थोपने वाली बात है.
कॉलेज के इस निर्देश का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी विरोध किया था.

First Published on:
Exit mobile version