किसान आंदोलन के दौरान, जहां आज किसान नेता – सरकार से बातचीत के लिए पहुंचे हैं-वहीं आज आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली से मेरठ जाने वाले हाईवे को भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। किसानों के जत्थे आज नोएडा में यूपी गेट पर जा पहुंचे और वहां सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। इसके पहले दिल्ली-नोएडा लिंक रोड को आवाजाही के लिए बंद किया गया था। चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली की प्रवेश सीमा पर किसान धरना दे रहे थे। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने NH 24 या डीएनडी के रास्ते नोएडा से दिल्ली के लिए आवाजाही के निर्देश जारी किए थे।
#Delhi: Chilla border (Delhi-Noida Link Road) closed in wake of protesting farmers blocking Delhi to UP Link Road.
Delhi Traffic Police has issued an advisory requesting commuters travelling to Noida to take a U-turn from Ghazipur/Akshardham flyover & take Sarai Kale Khan route pic.twitter.com/Cda806BwNy
— TOI Delhi (@TOIDelhi) December 1, 2020
लेकिन सुबह 10 बजते-बजते किसानों के समूह यूपी गेट पर और एनएच 24 पर भी जा पहुंचे। इसके बाद किसानों ने सड़क क़ब्ज़ा कर ली और ये हाईवे भी बंद हो गए। इसके साथ ही दिल्ली से मेरठ का रास्ता भी बंद हो गया और यूपी की ओर से दिल्ली और नोएडा आने वाला हाईवे भी जाम हो गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने NH9 और NH24 दोनों बंद कर दिए हैं और अब ग़ाज़ियाबाद से भी आप दिल्ली या नोएडा की ओर नहीं आ सकते हैं। इस के पहले ही टिकरी, झड़ौदा, जठीखरा बॉर्डर भी बंद हो चुके थे।
Traffic Alert
लोकल पुलिस ने NH-9 और NH-24 पर गाज़ियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता बंद कर दिया हैI
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 3, 2020
यूपी बॉर्डर पर जमा किसानों में यूपी, गुजरात और राजस्थान के किसानों के होने की बात कही जा रही है। अंतिम सूचना मिलने तक, किसान संगठन एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए रास्ता दे रहे थे। इसके कारण अधिकतर ट्रैफिक, डीएनडी की तरफ मोड़ा जाएगा और उसके नतीजे अभी से दिखने शुरू हो गए हैं। नोएडा सेक्टर 16 और आसपास ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है।
Noida: Slow traffic movement seen on a road near Sector 16 amidst blockades in wake of #FarmersProtest
Visuals of ambulances caught in slow traffic pic.twitter.com/Adm7gof2Mi
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2020
12.30 से किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत शुरू होने वाली है।