जल्‍दबाज़ी में बीजेपी को बहुमत दिलाने वाले चैनलों पर अचानक बदली तस्‍वीर, कांग्रेस आगे

टीवी चैनलों पर आज सुबह से सजी चुनाव गणना की दुकानों में एक अपवाद आश्‍चर्य का बायस बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी कारोबारी मुकेश अम्‍बानी का ईटीवी नेटवर्क और उसका सबसे बड़ा चैनल न्‍यूज़18 बाकी समाचार चैनलों से बिलकुल अलग राग अलाप रहा है। सुबह 9 बजने तक शुरुआती रुझानों में बाकी तमाम समाचार चैनलों ने जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात में बहुमत घोषित कर दिया था, न्‍यूज़ 18 पर बीजेपी को 80 और कांग्रेस को 65 सीटें ही दिख रही थीं।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों की स्थिति यह थी कि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि बीजेपी 10 पर।

नौ बजे के बाद धीरे-धीरे सभी चैनलों ने अपने मीटर को दुरुस्‍त किया और बीजेपी के बहुमत दिलाने वाले आजतक से लेकर एबीपी और ज़ी न्‍यूज़ तक सभी ने कांगेस का बढ़त दिला दी।

 

चुनाव आयोग

 

चैनलों के बीच एबीपी न्‍यूज़ की कवरेज इस मामले में सबसे खास रही कि उसने साढ़े आठ बजे ही बीजेपी को बहुमत दिलवा दिया था। देखिए वीडियो:

blob:http://api.abplive.in/df317fd1-67f4-47d9-a756-4fdb15b1089c

First Published on:
Exit mobile version