पीएम मोदी की अध्यक्षता में लोकसभा स्पीकर और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया समेत कई अन्य नेता लोकपाल नियुक्ति को लेकर मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में चर्चा के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता को ‘विशेष आमंत्रित सदस्य’ के तौर पर बुलाया गया है।
खड़गे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इस मीटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। खडगे का कहना है कि ‘विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाया जाना महत्वपूर्ण भ्रष्टाचार विरोधी दल की चयन प्रक्रिया में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है।’
Cong's Mallikarjun Kharge writes to PM over meeting of Select Committee, under Sec 4 of Lokpal & Lokayukta Act, says, 'special invitee invitation is a concerted effort to exclude the independent voice of the opposition from selection of most important anti-corruption watch-dog' pic.twitter.com/KhFt9e4z0K
— ANI (@ANI) March 1, 2018