गुजरात की एक कंपनी पर लगे 2700 करोड़ घोटाले के आरोप, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई ने वड़ोदरा स्थित डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) और इसके मालिकों, सुरेश नारायण भटनागर और उनके बेटे अमित और सुमित के खिलाफ 2700 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में मुकदमा किया है। सीबीआई के अनुसार कंपनी ने 11 बैंकों (दोनों सार्वजनिक और निजी) के कंसोर्टियम को धोखा देकर घोटाला किया है

कंपनी को आरबीआई के बकाएदारों की सूची और निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम की चेतावनी सूची में शामिल होने के बाद भी लोन दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि, बैंक अफसरों के मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी रकम का लोन हासिल करना संभव नहीं है। सीबीआई ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दराज कर लिया है।

ुहरीोू

First Published on:
Exit mobile version