पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल ने खुले में शौच करने वाले गांवों में फ्री चावल का वितरण रोका

केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने खुले में शौच से मुक्त होने तक गांवों में निशुल्क चावल का वितरण रोकने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक गांव खुले में शौच से मुक्त नहीं हो जाते, वहां निशुल्क चावल का वितरण नहीं किया जाएगा. किरण बेदी ने यह भी कहा है कि स्थानीय प्रशासन को खुले में शौच से मुक्त होने का प्रमाणपत्र देना होगा, जिसकी पड़ताल के बाद निशुल्क चावल का वितरण दोबारा शुरू किया जाएगा. उपराज्यपाल किरण बेदी ने स्थानीय प्रशासन को इसके लिए चार हफ्ते का समय दिया है, जो 31 मई को समाप्त हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि तब तक निशुल्क वितरण के चावल को सुरक्षित रखा जाएगा.

First Published on:
Exit mobile version