भारत के दौरे पर आए फ़्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मेक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रोन चार दिन की यात्रा पर शुक्रवार रात को भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की। मैक्रोन के साथ उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रोन के अलावा उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री आए हैं।

 

फ़्रांस के राष्ट्रपति के इस दौरे निम्न क्षेत्रों में सहयोग के समझौते होने की संभावनाएं हैं 

दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों, खासकर समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से गौर करेंगे।

फ्रांस के सहयोग से बन रहे जैतापुर (महाराष्ट्र) परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर भी समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।

भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक भागीदारी में रक्षा, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग का मामला शामिल हैं।

First Published on:
Exit mobile version