देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को रविवार की रात, तबीयत बिगड़ने के बाद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। पूर्व पीएम को रविवार की देर शाम, सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनको रात 8.45 के आसपास एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉ. मनमोहन सिंह को AIIMS के कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। 87 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ. नीतीश नायक की देखरेख में हो रहा है। उनके मुताबिक डॉ. सिंह अभी निगरानी में हैं।
We pray for the speedy recovery of Former PM Dr. Manmohan Singhji.
— Congress (@INCIndia) May 10, 2020
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल डॉ. मनमोहन सिंह की सेहत स्थिर है, हालांकि इस पर अधिक जानकारी सुबह ही मिल सकेगी। डॉ. मनमोहन सिंह की 2009 में बाईपास सर्जरी की गई थी। 2004 से 2014 तक, 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह, फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। उनको हाल में ही कांग्रेस द्वारा बनाए गए, कोविड19 सलाहकार समूह का अध्यक्ष बनाया है। ये समूह ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंत्रणा और रिपोर्ट लेने का काम करता है और साथ ही केंद्र सरकार के काम की भी मॉनीटरिंग कर रहा है।
डॉ. सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर आते ही कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के नेताओं ने उनकी सेहत के लिए शुभकामनाओं के ट्वीट करने शुरु कर दिए हैं।
Saw the news of Dr. #ManmohanSingh ji being admitted to hospital.
My sincere prayers for the speedy recovery of #ManmohanSingh ji, the humble, intelligent, scholar, true gentleman and one of the best PM.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2020
Sorry to hear about Dr Manmohan Singh being admitted to hospital. I hope he recovers & is back home with his family soon. His wise counsel & guidance are much needed during this time of crisis. https://t.co/kv5Kr9rGd1
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2020
Much worried to know former PM Dr. Manmohan Singh ji has been admitted to AIIMS. I wish him speedy recovery and pray for his good health and long life.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2020
We all pray for the quick recovery of Dr Manmohan Singh. Let’s hope he gets home soon and aides the recovery of the economy, as we all together will, as one nation
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 10, 2020
इस ख़बर पर अपडेट के लिए देखते रहें मीडिया विजिल
हमारी ख़बरें Telegram पर पाने के लिए हमारी ब्रॉडकास्ट सूची में, नीचे दिए गए लिंक के ज़रिए आप शामिल हो सकते हैं। ये एक आसान तरीका है, जिससे आप लगातार अपने मोबाइल पर हमारी ख़बरें पा सकते हैं।