इंडिया टुडे के पूर्व संपादक और तमाम टीवी चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके दिलीप मंडल ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की ख़बर पर सवाल खड़े किये हैं। मीर ने कल रात ट्वीट के ज़रिये बताया था कि इस्लामाबाद के ऊपर एफ-16 उड़ रहे हैं। हिंदुस्तानी चैनलों में इसके बाद उनका फ़ोनो चलाने की होड़ लग गई। साथ में और पर्दे पर कुछ उड़ते हुए रोशनी के गोले दिखाये जाते रहे। दिलीप मंडल ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर कुछ गंभीर सवाल उठाते हुए यह टिप्पणी की है–
हामिद मीर फ़ोन पर बात करने की जो फ़ीस लेते हैं, उसके आधार पर मेरा अंदाज़ा है कि उन्होंने दो घंटे के अंदर डेढ़ लाख रुपए से ज़्यादा कमा लिए…युद्ध हर किसी के लिए बुरी चीज़ नहीं है।
वैसे किसी भारतीय एंकर ने उनसे यह नहीं पूछा कि रात में उन्हें यह कैसे पता चला कि जो प्लेन उड़ रहा है वह F16 ही है!
मीर बुद्धु बनाकर चला गया अपने डॉलर गिनने।
एक ट्विट से डेढ़ लाख रुपए और यह तो शुरुआत है। वह अभी कई एक्सक्लूसिव बेचेगा।
देखते रहिए…मीर पर नज़र रखिए।
बंदा कमाल का है।
टीवी न्यूज इंडस्ट्री में अपने आठ साल के अनुभव के आधार पर यह लिख रहा हूँ।
फिर मत बोलिएगा कि बताया नहीं