ज़ी न्यूज़ और एएनआइ को पहले से पता था कि 9 फरवरी की शाम जेएनयू में देशविरोधी नारे लगने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एबीवीपी के छात्र नेता सौरभ शर्मा को https://www.acheterviagrafr24.com/achat-viagra-en-ligne-quebec/ पता था कि वहां देशविरोधी नारे लगने वाले हैं। ये दोनों बातें इसलिए सही हैं क्योंकि ज़ी और एएनआइ के संवाददाता सौरभ शर्मा के संपर्क से जेएनयू में कार्यक्रम कवर करने गए थे। indiaresists.com ने 9 फरवरी को जेएनयू के मुख्य द्वार के प्रवेश रजिस्टर का वह पन्ना प्रकाशित किया है जिसमें ज़ी और एएनआइ के प्रवेश की एंट्री दर्ज है। दोनों के ही संवाददाताओं ने जिस मुलाकाती का नाम लिखा है, वह एबीवीपी के नेता सौरभ शर्मा हैं।
सवाल उठता है कि सौरभ शर्मा को पहले से कैसे पता था कि वहां उस शाम देशविरोधी नारा लगने वाला है। सवाल यह भी है कि अगर मीडिया को बुलाना ही था तो उन्होंने बाकी मीडिया को क्यों नहीं बुलाया। आखिरी बात ये है कि कार्यक्रम कवर करने के लिए आए पत्रकारों ने मुलाकाती/संपर्क के कॉलम में सौरभ शर्मा का नाम क्यों डाला जबकि परंपरा जेएनयू के रजिस्ट्रार का नाम लिखने की रही है।
(साभार: https://www.viagrasansordonnancefr.com/viagra-naturel/ इंडिया रेसिस्ट्स )