लीक हुए दसवीं के पेपर को दोबारा नहीं कराएगा CBSE

सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया कि CBSE अब 10वीं के गणित का पेपर दोबारा नहीं कराएगा. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सीबीएसई को गणित की फिर से परीक्षा कराने का फैसले को लटकाने को लेकर फ़टकार लगाई थी. क्राइम ब्रांच को भी गणित के पेपर के लीक होने के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं.

बैठक में माना गया है कि किसी एक ईमेल को लेकर लाखों बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ फ़ैसला नहीं लिया जा सकता. इसके अलावा सीबीएसई ने कुछ बच्चों की स्कूल में हुई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मिलान बोर्ड की उत्तर पुस्तिका से किया जिसमें बोर्ड ने बच्चों की प्रदर्शन में ख़ास फ़र्क नहीं पाया है.इसके बाद सीबीएसई ने दोबारा परीक्षा न कराए जाने का फैसला किया.

First Published on:
Exit mobile version