गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए लंबी लड़ाई लड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार उँगली उठाने वाली समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड अगर बीजेपी नेताओं की आँख में किरकिरी की तरह हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन पर विदेशी पैसा लेने या फिर देशद्रोही होने की तमाम तोहमते बीजेपी के छोटे-बड़े नेता लगाते ही रहे हैं। लेकिन यूपी के एक नेता ने उन्हे ंडायन कहकर तमाम हदें पार कर दी हैं जिस पर काफ़ी विवाद हो रहा है।
बीजेपी के इस नेता का नाम है आई.पी.सिंह। ट्विटर पर दर्ज अपने परिचय में इन्होंने खुद को बीजेपी का वरिष्ठ नेता और यूपी का पूर्व राज्यमंत्री बताया है। आई.पी.सिंह ने 12 मार्च को ट्विटर पर तीस्ता की एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा-तीस्ता शक्ल से डायन।
वैसे, ऐसा लिखने के लिए उन्हें किस चीज़ ने प्रेरित किया, यह स्पष्ट नहीं है। स्पष्ट बस इतना होता है कि वे डायन का अस्तित्व न सिर्फ़ स्वीकार करते हैं और अपने से अलग विचार रखने वाली एक महिला को डायन कहकर भड़ास निकाल रहे हैं। तीस्ता की शक्ल डायन जैसी है, यह भी उनकी खुन्नस का ही नतीजा लगता है, वरना उन्होंने किसी डायन के साथ न फोटो खिंचवाई होगी और न ही सेल्फ़ी ली होगी। देश के तमाम इलाकों में किसी स्त्री की हत्या के पहले ऐसी ही तोहमत लगाई जाती है, और तीस्ता को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है। वे लगातार बीजेपी आईटी सेल के निशाने पर रही हैं।
वैसे, आई.पी.सिंह के ट्विटर पर ज़्यादा फालोवर नहीं हैं, इसलिए वहाँ इस पर बहुत प्रतिक्रिया नहीं हुई, लेकिन जब यह जानकारी फेसबुक के ज़रिये सामने आई तो लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई। पीयूसीएल की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष सिद्धार्थ कलहंस ने आई.पी.सिंह के बयान को महिला विरोधी बताते हुए कड़ी निंदा की है और पार्टी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है।
आगे बढ़ने से पढ़िए कुछ फ़ेसबुक प्रतिक्रियाएँ
Zafar Irshad आईपी सिंह एक frustrated नेता है. ठाकुर होने के बाद भी हाशिये पर है इससे ज़्यादा बदकिस्मती और क्या होगी