बैंककर्मी भेज रहे हैं प्राइम टाइम देखने का मैसेज लेकिन रवीश को नहीं चाहिए TRP !

युनिवर्सिटी और नौकरी सिरीज़ के बाद रवीश कुमार अपने प्राइम टाइम पर बैंकों पर फ़ोकस कर रहे हैं। इस सिरीज़ से बैंकों और बैंककर्मियों की जैसी हालत सामने आ रही है वह यक़ीन के बाहर है। ख़ास बात यह है कि इस सिरीज़ की कहानियाँ बैंककर्मियों की ओर से ही एनडीटीवी को भेजी जा रही हैं। बैंक कर्मियों के बीच इस सिरीज़ को लेकर बहुत उत्साह है। वे चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे देखें। वे व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भी इस सिलसिले में प्रसारित कर रहे हैं…

लेकिन रवीश कुमार ने बैंककर्मियों से ऐसा न करने को कहा है। उनके मुताबिक वे ज़ीरो टीआरपी ऐंकर हैं और वही रहेंगे।

 

 



 

First Published on:
Exit mobile version