मीडिया विजिल का असर: ABP ने बदला राजचिन्ह के अपमान वाला ग्राफिक

मीडिया विजिल ने क़ानूनी प्रावधानों का उल्लेख करके चेताया गया था कि राजचिन्ह के ऐसे अपमान पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

दीपांकर पटेल

 
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि ABP NEWS ने यू ट्यूब से “सुमित अवस्थी टूनाइट” शो के पुराने वीडियोज हटा लिए हैं.

आज जब शो 9:30PM पर शुरू हुआ तो ग्राफिक्स का बदलाव साफ दिखा. शो को राष्ट्रवादी लुक देने के लिए पहले अनुचित तरीके से लगाये गये अशोक स्तम्भ को ग्राफिक्स से हटा लिया गया है.
फाइनली ABP न्यूज को ये समझ आ गया कि भारत के राजचिन्ह का इस शो के लिए इस्तेमाल करना गलत था. आज अशोक स्तम्भ का इस्तेमाल शो के ग्राफिक्स में कहीं नहीं दिख रहा है.
इसके साथ ही चाहिए कि ABP न्यूज राष्ट्रीय प्रतीक के अनुचित प्रयोग के लिए मॉफी भी मांग ले. 
मैंने इसके लिए आज सुबह लिखा था, मीडिया विजिल के माध्यम से वो हर न्यूज रूम तक पहुंचा.
ABP न्यूज ने त्वरित कदम उठाया और गलती सुधार ली है, साथ ही माफीनामा भी चला देते तो इनकी विश्वसनीयता थोड़ी बढ़ जाती.

आज ही सुबह ये ख़बर छापी गई थी मीडिया विजिल पर। क़ानूनी प्रावधानों का उल्लेख करके चेताया गया था कि राजचिन्ह के ऐसे अपमान पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है। पढ़िए-

‘राष्ट्रवाद’ बेचने में जुटा एबीपी भारत के राजचिन्ह पर केंट का लोगो लगा बैठा! क़ानून में जुर्माने और जेल का प्रावधान !

First Published on:
Exit mobile version