देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, बीते 24 घंटे में करीब 1.80 लाख मामले, 146 लोगों की मौत!

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के साथ ही इसका नया वैरिएंट भी तबाही लाने में पीछे नही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए और 146 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस का प्रसार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक…

पश्चिम बंगाल में पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले..

वहीं, पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हजार 287 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले 2020 में आई महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।

ओमिक्रॉन के मामले पहुंचे 4,033 तक..

देश में ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो यह 4,033 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रॉन के 4033 मरीजों में से 1552 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, बिहार में विदेश से आए 32 लोगों की जांच में से 25 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। खतरे को देखते हुए राज्य में जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। 1216 मामले के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। वहीं 529 मरीज के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है।

First Published on:
Exit mobile version