कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, पर मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई परेशानी

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट हुई है। लेकिन चिंता की बात ये है कि मौत के आंकड़ों में काफी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 1192 मौतें भी दर्ज की गईं। जबकि, सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। पिछले एक सप्ताह से लगातार यह संख्या बढ़ रही है।

वहीं मंगलवार को देश में 1,67,059 नए मरीज सामने आए, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं। सोमवार को 2.09 लाख( 2,09,918) मरीज संक्रमित कोरोना से संक्रमित हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2.54 लाख(2,54,076) लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। इसके बाद देश में अब सक्रिय मामले 17,43,059 रह गए हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,96,242 पहुंच गई।

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 73,06,97,193 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को 14,28,672 लोगों की जांच की गई। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,66,68,48,204 पहुंच गया है।

First Published on:
Exit mobile version