विशेषज्ञों ने चेताया-जुलाई के दूसरे-तीसरे हफ्ते में कोरोना तीसरी लहर की चपेट में होगा देश!

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों के द्वारा आशंका जाहिर की गई है। रिसर्च में कहा गया है कि इसी महीने यानी अगस्त के दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी।

विशेषज्ञों की माने तो तीसरी लहर में इसी साल अक्टूबर में रोजाना ये आंकड़ा एक से डेढ़ लाख नए मरीजों तक पहुंच जाएगा। इस दौरान थर्ड वेव पीक पर होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी एक्सपर्ट्स ने मैथमैटिकल मॉडल पर की है। रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे। बता दें कि दूसरी लहर को लेकर दोनों विशेषज्ञों का अंदेशा सटीक बैठा था।


एक राहत भरी बात

हालांकि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जरूर जाहिर की है लेकिन राहत भरी बात ये है कि दूसरी लहर के मुताबिक तीसरी लेजर कमजोर होगी। हालांकि फिर भी विशेषज्ञों ने पूरी सावधानी बरतने को हिदायत दी है।

उन्होंने कहा कि , सोशल डिस्टेंसिंग और पब्लिक गेदरिंग से लोगों को बचना होगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन भी तेज करना होगा, ताकि खतरे को ज्यादा से ज्यादा हावी होने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना से अब तक सवा चार लाख से ज़्यादा मरीज़ जान गँवा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 30,549 और 422 लोगों की मौत हुई है।

 

First Published on:
Exit mobile version