चिंता बढ़ा रहा कोरोना, बीते दिन 1733 लोगों की मौत

कोरोना से मौत के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हो रहे है। बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 1733 लोगों की जान ले ली, जबकि 1.61 लाख लोग संक्रमित हो गए। वहीं सक्रिय मामले अब भी 16(16,21,603) लाख के पार है।

इस बीच डब्ल्यूएचओ ने एक चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2, 57 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है वह आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि 10 सप्ताह पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद से दुनिया में कोरोना के लगभग 9 करोड़ मामले सामने आए हैं जो कि पहले वर्ष 2020 की तुलना में अधिक है।

First Published on:
Exit mobile version