पंजाब सरकार का नया आदेश, वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिखाया तो पंजाब सरकार नहीं देगी सैलरी!

देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए पंजाब सरकार ने वैक्सीन न लगवाने वाले अपने कर्मचारियों के लिए सख़्त फैसला सुनाया है। पंजाब सरकार ने कहा है कि जिस कर्मचारी ने कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट नहीं दिखाया उसे वेतन नहीं मिलेगा।

 वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं तो वेतन नहीं…

राज्य सरकार ने कर्मचारियों से कहा है कि वे पंजाब सरकार के मानव संसाधन पोर्टल (human resource portal) iHRMS पर अपना पूर्ण या अनंतिम वैक्सीन प्रमाणपत्र नंबर (Complete or Provisional Vaccine Certificat) दर्ज करें। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि यदि कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसको तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा जब तक वे वैक्सीन सर्टिफिकेट जमा नहीं कर देते।

प्रोत्साहित करने का कदम..

पंजाब सरकार के इस फैसले को अधिक से अधिक कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। सरकार के इस फैसले को कर्मचारीयों की सुरक्षा और कोरोना से कुछ हद तक बचाओ के तौर पर भी देखा जा सकता है।

First Published on:
Exit mobile version