बनारस में सनातनी हिंदुओं का चुनावी घोषणापत्र जारी, मंदिर तोड़ने वालों को वोट नहीं देंगे

बनारस में रामनवमी के अवसर पर स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने सनातनी हिंदू घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि सनाती हिंदू उसी को वोट देगा जो काशी के तोड़े गए मंदिरों को उन्‍हीं की जगह वापस बनवाने का वादा करेगा। उन्‍होंने कहा कि मंदिर तोड़ने वालों को तो वोट देने का सवाल ही नहीं है। उन्‍हें भी वोट नहीं मिलेगा जो इस मसले पर चुप हैं और सत्‍ता के लिए लालायित हैं। इस घोषणापत्र को आगामी 21 अप्रैल को बनारस में सनातन विद्वान संत सम्‍मेलन में अंतिम रूप दिया जाएगा। देखिए रामनवमी के दिन घोषणापत्र जारी करते हुए स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद का बयान:

First Published on:
Exit mobile version