NPR को वापस लेने के लिए हजार से ज्यादा महिलाओं ने लिखा मुख्यमंत्रियों को ख़त

देश भर से एक हजार से अधिक महिलाओं ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानि एनपीआर को वापस लेने की मांग की है. इन महिलाओं ने अपने पत्र में लिखा है- ‘एनपीआर महिलाओं पर स्पष्ट रूप से खतरा उत्पन्न कर रहा है, एनपीआर को जनगणना के सूचीकरण से अलग करो’.

इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली महिलाओं में चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता एनी राजा, फ़राह नक़वी, अंजलि भारद्वाज, वाणी सुब्रमण्यम, मीरा संघमित्रा, मरियम धावले और पूनम कौशिक जैसे नाम शामिल हैं.

CM Letters

पत्र में लिखा है- “हम भारत की महिलाओं की ओर से लिख रही हैं, जो एनपीआर के खिलाफ़ हैं. भारत की 50 फीसदी आबादी महिलाएं हैं और यह खिलाफ़ी हमारे जीवन की अनुभवों से स्पष्ट साक्ष्य रखती हैं.”

प्रेस विज्ञप्ति

 

 

First Published on:
Exit mobile version