यूपी: 29 ज़िलों में टोल प्लाज़ा पर 287 करोड़ रुपये के फर्ज़ीवाड़े का खेल!

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण {National Highway Authority of India  (NHAI)} के टोल प्लाज़ा चलाने वाली कंपनियों ने बड़ा घोटाला किया है। वो भी सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि फर्ज़ीवाड़ा का यह मामला 29 जिलों से सामने आया है। यह सभी जिले उत्तर प्रदेश के है। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में सबसे बड़ी चोरी अलीगढ़ में की गई है। यूपी विधानसभा में सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है।

ऐसे किया फर्जीवाड़ा..

दरअसल,जानकारों के अनुसार,NHAI हाईवे तैयार कर उस पर टोल भी वसूलता है।  NHAI अन्य निजी कंपनियों को टोल वसूली का ठेका देता है। जब NHAI निजी कंपनियों के साथ समझौता करता है, तो पंजीकृत समझौता(registered agreement) करने के लिए स्टाम्प भी लगाए जाते हैं। समझौते के दौरान ही कंपनियों ने उतने स्टाम्प नहीं लगाए, जितने की उन्होंने स्टाम्प डयूटी बनाई थी। इसका सारा नुकसान सीधा यूपी सरकार को हुआ, क्योंकि सभी टोल प्लाज़ा यूपी के शहरों में थे।

29 शहरों में करीब 70 मामले दर्ज..

इस घोटाले की खबर आने के बाद सरकार ने  कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है दी है। राजस्व अधिनियम के तहत राशि की वसूली की जा रही है। कंपनियों के खिलाफ 29 शहरों में करीब 70 मामले दर्ज कराए गए हैं। अलीगढ़, कंपनियों द्वारा की गई चोरी में सबसे टॉप पर है।

विधानसभा में रखी गई शहरों की सूची में अलीगढ़ सबसे आगे है। जितने भी शहर इस फर्जीवाड़ा लिस्ट में शामिल है उनमें ज्यादातर में करोड़ों का घोटाला किया गया है।

इन शहरों में इतने रुपए की चोरी..

First Published on:
Exit mobile version